‘Tumse Prem Karte Hue’, a poem by Rupam Mishra

प्रेम में नहीं बनना था मुझे कभी भी
तुम्हारी पहली और आख़िरी प्रेमिका!

मैंने तुमसे प्रेम करते हुए
तुम्हारी सारी पूर्व प्रेमिकाओं से भी प्रेम किया!

जिसने भी तुम्हें प्यार से देखा
मैंने उससे भी प्रेम किया!

प्रतिदान की कभी मुझमें चाह ही नहीं हुई
बस एक साध रही कि
एक बार! तुम एक बार कहते कि
हाँ सच है! उस पल मैं तुम्हारे प्रेम में था!

और वही पल मेरे लिए निर्वाण का पल होता!

क्योंकि मैंने तुम्हें ख़ालिस प्रेम किया!
सारे मिलावटी भावों से बचाकर उसे विशुद्ध रखा

इसलिए तुमसे प्रेम करती सारी स्त्रियाँ मुझे प्रिय रहीं…

संसार में वो सारे लोग जो तुम्हें प्यार करते हैं
उनके लिए मैं मन से आभारी हो जाती हूँ!

मैं तुम्हारी पहली, दूसरी, चौथी
सारी प्रेमिकाओं के
को छूकर देखना चाहती हूँ
जिनके हाथों को तुमने कभी छुआ होगा!

जाने क्यों तुमसे जुड़ा जो भी मुझे मिला
वो तुम्हारी तरह ही ज़हीन मिला

मैं कुछ देर के लिए वहीं रुक जाती हूँ
जहाँ तुम्हारा कोई नाम ले लेता है!

सोचती हूँ कोई ऐसा मिलता!
जो बस तुम्हारी ही बात करता!
और मैं आँखें बंद करके उम्र भर सुनती!

यह भी पढ़ें:

निधि अग्रवाल की कविताएँ ‘सयानों को सुलभ ही नहीं प्रेम’
अनामिका अनु की कविता ‘न्यूटन का तीसरा नियम’
हर्षिता पंचारिया की कविता ‘मैं चाहती हूँ’

Recommended Book:

Previous articleएल्योशा : एक डब्बा
Next articleसशर्त प्रेम

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here