आज घटित हादसे के बारे में
संक्षेप में बतलाओ

वर्णन तथ्यपरक हो
और लगे तर्कसंगत

सन्देह के लिए जगह न बचे
शब्दों को दी जाए इतनी छूट
जितनी वर्णन के लिए ज़रूरी हो

बेमानी है ज़िक्र
अवान्तर प्रसंगों का—
“लोग मारे ही जा रहे हैं”
यह होगा एक अमूर्त वाक्य

संक्षेप में यह कि
ज़ुबान से दी किसी ने भद्दी गालियाँ
एक ख़ास लय सुनी गई उनमें
स्वराघात और प्रवाह में बेजोड़ कुछ गालियाँ

संक्षेप में यह कि
कविता नहीं साध सकी वह लय
जो गालियों की भाषा में मुखर रही आयी

आज घटित हादसे का वर्णन
समाप्त हुआ।

नरेन्द्र जैन की कविता 'बच्चा हँस रहा है'

Recommended Book:

Previous articleकवि की मौत ही उसका जीवन है
Next articleकुटिया में कौन आएगा इस तीरगी के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here