शहर में एक जीप
सुबह से चक्कर
लगा रही थी
हर बार एक ही
राग गा रही थी
आज आपके शहर में
शाम ठीक चार बजे
नये मंत्रीजी पधार रहे हैं
उनके भव्य स्वागत के लिये
आप सब सादर आमंत्रित हैं।
लेकिन!
उसके कुछ ही देर बाद
फिल्म पोस्टरों से लदा हुआ
एक छोटा सा ऑटो रिक्सा
लगाता हुआ आवाज़ आया
कि सावधान!
आपके शहर में
तहलका मचाने
आ रहा है
‘फांदेबाज’
अवश्य पधारिये
और देखिये।

Previous articleलाख नाऊ नहीं, करोड़ नाऊ
Next articleमनोज ‘मुंतशिर’ कृत ‘मेरी फितरत है मस्ताना’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here