वह किसान औरत नींद में क्या देखती है?

वह शायद देखती है अपने तन की धरती नींद में
वह शायद देखती है पसीने से भरा एक चौड़ा सीना
इतना चौड़ा कि वह ढँक ले सारी धरती
वह शायद देखती है दुःस्वप्न में ठहरे हुए दृश्य-सा
एक थाली भात

वह देखती है ख़ुद को एक गुज़री हुई लम्बी दुपहर में
पहली बार स्वाद से खाते चूल्हे की मिट्टी को
वह देखती है सारी सृष्टि रची जाती हुई
वह देखती है वहीं कहीं टकटकी लगाए बच्चे की आँख
हर रोज़ अनगिनत आसें लिए

वह औरत न जाने किसे एक बहुत लम्बी चिट्ठी
लिखना चाहती है लिखना न जानते हुए भी
अचानक नींद में
कि कहीं से चला आता है बी.डी.ओ. अपनी जीप लिए
वह औरत शायद देर तक भागती है
फिर ख़ुद को नंगी पाती है
वह औरत सुनती है मुखिया की हँसी देर तक नींद में
और बंगाल की जूट मिल में हाड़ गलाते
मरद को
सचमुच कहीं नहीं पाती आस-पास
नींद में!

पंकज सिंह की कविता 'मत कहना चेतावनी नहीं दी गई थी'

Book by Pankaj Singh: