मैं सोचता हूँ इक नज़्म लिखूँ
लेकिन इस में क्या बात कहूँ
इक बात में भी सौ बातें हैं
कहीं जीतें हैं, कहीं मातें हैं
दिल कहता है मैं सुनता हूँ
मनमाने फूल यूँ चुनता हूँ
जब मात हो मुझ को चुप न रहूँ
और जीत जो हो दर्राना कहूँ
पल के पल में इक नज़्म लिखूँ
लेकिन इस में क्या बात कहूँ
जब यूँ उलझन बढ़ जाती है
तब ध्यान की देवी आती है
अक्सर तो वो चुप ही रहती है
कहती है तो इतना कहती है
क्यूँ सोचते हो इक नज़्म लिखो
क्यूँ अपने दिल की बात कहो
बेहतर तो यही है चुप ही रहो
लेकिन फिर सोच ये आती है
जब नद्दी बहती जाती है
और अपनी अनन्त कहानी में
यूँ बेध्यानी में, रवानी में
माना हर मोड़ पे मुड़ती है
पर जी की कह के गुज़रती है
सर पर आई सह जाती है
और मुँह आई कह जाती है
धरती के सीने पे चढ़ती है
और आगे ही आगे बढ़ती है
यूँ मैं भी दिल की बात कहूँ
जी में आए तो नज़्म लिखूँ
चाहे इक बात में सौ बातें
जीतें ले आएँ या मातें
चाहे कोई बात बने न बने
चाहे सुख हों या दुख अपने
चाहे कोई मुझ से आ के कहे
क्यूँ बोल उठे, क्यूँ चुप न रहे
चाहे मैं कह कर चुप ही रहूँ
मैं सोचता हूँ इक नज़्म लिखूँ
लेकिन इस में क्या बात कहूँ

Previous articleचलो अब मिलते है
Next articleबिजली पहलवान
मीराजी
मीराजी (25 मई, 1912 - 3 नवंबर, 1949) में पैदा हुए. उनका नाम मुहम्मद सनाउल्ला सनी दार, मीराजी के नाम से मशहूर हुए. उर्दू के अक प्रसिद्द शायर (कवि) माने जाते हैं. वह केवल बोहेमियन के जीवन में रहते थे, केवल अंतःक्रियात्मक रूप से काम करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here