‘Ye Jo Zindagi Hai’, a poem by Mahima Shree
ये जो ज़िन्दगी है न ‘फुल ऑफ ड्रामा’
थोड़ा-सा नमकीन, थोड़ा-सा मीठा
थोड़ा-सा खट्टा, थोड़ा-सा तीखा
पर ड्रामा में किरदार चाहिए
जैसे पानी को बहने के लिए धार चाहिए
दिल के कोने में कई कैनवस छुपाकर रखे हैं मैंने
ख़ाली कैनवसों ने आज आवाज़ लगायी है
थोड़ा गुलाबी, थोड़ा जामुनी
थोड़ा हरा, थोड़ा नीला
बासंती रंगो में केसरिया बिन्दी
चलो मिलकर रंग भरते हैं उनमें
सुनो
एहसासों के सतरंगी समुन्दर भी देखे हैं मैंने
कई चमकीली सीपियाँ, कुछ मखमली फूल
जादुई मछली, इन्द्रधनुषी पत्थर
चलो मिलकर चुनते हैं।
आँखों में आकाश,
हथेली में चाँद,
आँचल में सितारे,
माथे पर सूरज कैसे उगता है,
तुम चाहो अगर तो
कभी साथ मिलकर देखते हैं।