जो बंदूक लिये खड़ा है
वो भी नहीं है युद्ध का हिमायती
जो तलवार घरों में रखता है
वो भी जंग की उम्मीद नहीं करता।

जो बंदूक लिये खड़ा है
वो गोलियों की संख्या गिनता है रोज़
चाहता है गोलियाँ कभी कम न पड़ें
जो तलवार घरों में रखता है
वो तो जानते हुए भी
कि जंग खा रहा है दिनो-दिन उसका लौह
छूता तक नहीं उसकी मूठ तक।

बंदूक और तलवार की कोई चाहत नहीं होती
जिसको चाहत होती है
उसके पास बंदूक और तलवार नहीं होती
फिर भी हर युग ख़ून में सना रहा है
ये वक़्त हमें लड़ना सिखा रहा है
लड़ना बुरा तो है मगर
कुछ लड़ाइयाँ बेहद ज़रूरी होती हैं।

शान्ति-भंग के बाद ही जंग होती है
कितना अजीब है कि
जो भंग हुई, उसके लिए ही जंग होती है
मैं सरहद पे खड़ा सिपाही या
इतिहास में दर्ज़ किसी युद्ध में सैनिक होता
तो चाहता कि हर बार
बंदूक उठाने या तलवार चलाने से पहले ही
युद्धबंदी की घोषणा हो जाये
ताकि जो ज़रूरी हो ज़िन्दगी में
वो पहले कर लिया जाये
जैसे – आँखें मूँदने से पहले तुम्हें सोचना ज़रूरी होता है
और तुम्हें सोच कर सो जाना जंग जीतना ही तो है।

Previous articleबात
Next articleज़ीस्त ये कैसी जंजाल में है
राहुल बोयल
जन्म दिनांक- 23.06.1985; जन्म स्थान- जयपहाड़ी, जिला-झुन्झुनूं( राजस्थान) सम्प्रति- राजस्व विभाग में कार्यरत पुस्तक- समय की नदी पर पुल नहीं होता (कविता - संग्रह) नष्ट नहीं होगा प्रेम ( कविता - संग्रह) मैं चाबियों से नहीं खुलता (काव्य संग्रह) ज़र्रे-ज़र्रे की ख़्वाहिश (ग़ज़ल संग्रह) मोबाइल नम्बर- 7726060287, 7062601038 ई मेल पता- [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here