मैंने प्यार की एक पंचवर्षीय योजना बनाई थी
जिसके अनुसार
पहले वर्ष- दर्शन
दूसरे वर्ष- संलाप
तीसरे वर्ष- मैत्री
चौथे वर्ष- प्रस्ताव
और पाँचवे वर्ष- मिलन का विचार था।
पर पहले वर्ष पहले ही दिन उन्होंने संलाप करना चाहा
और मेरे न करने पर वे मुझे अयोग्य मान बैठे
और मैं सोच रहा हूँ कि
अब योजना को क्या रूप दूँ।