‘Zakhmi Gaal’, a poem by Rahul Boyal

जब मैं उससे मिला
उसकी आँखें भर आयीं
मुझे ख़बर ही न पड़ी
कब मेरा सीना ख़ाली हो गया
मैंने बस उसे इतना ही कहा था
जब गाल ज़ख़्मी हों
तब रोना नहीं चाहिए।

उसने भी मुझे इतना ही कहा
जब आँखों से नमक गिराने का मौसम हो
तब गालों को ज़ख़्मी नहीं होना चाहिए
गाल चाँटों से कभी ज़ख़्मी नहीं होते
अक्सर गाल उन चुम्बनों से छिल जाते हैं
जिनकी ख़्वाहिश तो गाल करते हैं
पर ठहर वो होठों पर जाते हैं।

वह देर तक जाने क्या बोलती रही
मगर जब तक वह बोलती रही
उसका गला रुंधता गया
मैं देर तक जाने क्या सुनता रहा
मगर जब तक सुनता रहा
मेरा सर झुकता गया।

आदमी के मलबे में
औरत के सपनों की
शिनाख़्त होनी चाहिए
न कि औरत के सपने में
आदमी के मलबे की
टूटने के बाद सपने भी
मलबे में तब्दील हो जाते हैं।

जिस्म को खंगालते-खंगालते
एक दिन आदमी लोथड़ा हो जाता है
आदमी को लोथड़ा होने से बचना चाहिए
औरत को मलबा होने से

अबकी बार जब मैं मिलूँगा
उम्मीद है उसका दिल भर आये
और मेरी आँखें,
इस बार ज़ख़्मी होने की
मेरे गालों की बारी है।

यह भी पढ़ें: राहुल बोयल की कविता ‘वास्तु, स्वप्न और प्रेम’

Books by Rahul Boyal:

 

 

राहुल बोयल
जन्म दिनांक- 23.06.1985; जन्म स्थान- जयपहाड़ी, जिला-झुन्झुनूं( राजस्थान) सम्प्रति- राजस्व विभाग में कार्यरत पुस्तक- समय की नदी पर पुल नहीं होता (कविता - संग्रह) नष्ट नहीं होगा प्रेम ( कविता - संग्रह) मैं चाबियों से नहीं खुलता (काव्य संग्रह) ज़र्रे-ज़र्रे की ख़्वाहिश (ग़ज़ल संग्रह) मोबाइल नम्बर- 7726060287, 7062601038 ई मेल पता- [email protected]