मेरे साथ जुड़ी हैं कुछ मेरी ज़रूरतें
उनमें एक तुम हो।

चाहूँ या न चाहूँ—
जब ज़रूरत हो तुम,
तो तुम हो मुझ में
और पूरे अन्त तक रहोगी।

इससे यह सिद्ध कहाँ होता कि
मैं भी तुम्हारे लिए
उसी तरह ज़रूरी।

देखो न!
आदमी को हवा चाहिए ज़िन्दा रहने को
पर हवा तो
आदमी की अपेक्षा नहीं करती,
वह अपने आप जीवित है।

डाली पर खिला था एक फूल,
छुआ तितली ने,
रस लेकर उड़ गई।
पर
फूल वह तितलीमय हो चुका था।

झरी पँखुरी एक : तितली।
फिर दूसरी भी : तितली।
फिर सबकी सब : तितली।
छूँछें वृन्त पर बाक़ी
बची ख़ुश्की जो : तितली।

कोमलता
अन्तिम क्षण तक
यह बताकर ही गई—
“मैं वहाँ भी हूँ,
जहाँ मेरी कोई ज़रूरत नहीं।”

अजित कुमार की कविता 'नींद में डूबे योद्धा सुरक्षित हैं'

Recommended Book:

Previous articleज़ुल्म के ख़िलाफ़ नज़्में
Next articleज़फ़र गोरखपुरी के दोहे
अजित कुमार
(9 जून 1933 - 18 जुलाई 2017)हिन्दी के प्रसिद्ध लेखक, कवि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here