जब वो मुझे मारने वाले थे,
मैंने तुरन्त बोला-

“मैं तुम्हारे ही धर्म का हूँ।”

उस दिन जान बच गई

मेरा धर्म ज़रूर
दंगों में मारा गया।