सूरज मौन, चंदा मौन
बुध मौन मंगल मौन
कटते घटते ये जंगल मौन
उत्खनित पृथ्वी मौन
प्रदूषित ये हवा मौन
इसकी जाने दवा कौन
आज हम मौन
कल तुम मौन
तो आज आओ
करें स्वयं के लिए
दो मिनट का मौन।