मैंने देखा है
तुम्हारी आँखों में
लड़कपन का ठहराव
बहने मत देना इसे कभी
बांध बना लो
अपने इर्द गिर्द
…
इश्क़ मत करना
क्योंकि
अगर मुकम्मल हुआ
तो ठहराव दिखेगा नहीं
और मुकम्मल नहीं हुआ
तो ठहराव रहेगा नहीं…
बांध बना लो
अपने इर्द गिर्द…
मैंने देखा है
तुम्हारी आँखों में
लड़कपन का ठहराव
बहने मत देना इसे कभी…