पंक यानी कीचड़
और पंकज?
यानी कीचड़ में जन्म हुआ
लड़का बोला
पंकज यानी मच्छर…
अध्यापक कहीं खो गया
उस सही अर्थ के साथ
जो कीचड़ और मच्छर को
साथ लेकर
‘पंकज’ ने बनाया
लड़का अकेला खड़ा है
अपने नये अर्थ के साथ।
पंक यानी कीचड़
और पंकज?
यानी कीचड़ में जन्म हुआ
लड़का बोला
पंकज यानी मच्छर…
अध्यापक कहीं खो गया
उस सही अर्थ के साथ
जो कीचड़ और मच्छर को
साथ लेकर
‘पंकज’ ने बनाया
लड़का अकेला खड़ा है
अपने नये अर्थ के साथ।