Tag: Phone Friend

Saadat Hasan Manto

बादशाहत का ख़ात्मा

एक दिन वो बड़ा टेढ़ा सवाल कर बैठी, “मोहन तुम ने कभी किसी लड़की से मोहब्बत की है?” मनमोहन ने जवाब दिया, “नहीं” “क्यों?” मोहन एक दम उदास हो गया, “इस क्यों का जवाब चंद लफ़्ज़ों में नहीं दे सकता। मुझे अपनी ज़िंदगी का सारा मलबा उठाना पड़ेगा... अगर कोई जवाब न मिले तो बड़ी कोफ़्त होगी।”
कॉपी नहीं, शेयर करें! ;)