Tag: Sleepless
यह स्त्री सोयी नहीं है
बहुत अर्से से यह स्त्री सोयी नहीं है
उसकी आँखों के नीचे पड़े काले घेरे
इसका प्रमाण हैं
समस्त सृष्टि को
अपने आग़ोश में लेकर
उसे विश्राम दिलाने का दावा
करती रात्रि का...
नींद सुख की फिर हमें सोने न देगा
नींद सुख की
फिर हमें सोने न देगा
यह तुम्हारे नैन में तिरता हुआ जल।
छू लिए भीगे कमल
भीगी ॠचाएँ,
मन हुए गीले
बहीं गीली हवाएँ
बहुत सम्भव है डुबो...