0 POSTS
बिहार विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक हुँ. शुरुआती 20 साल जिला मुजफ्फरपुर, बिहार में रहा वहीं पैदा भी हुआ अब 20 साल से झाँसी, उत्तर प्रदेश में रह रहा हुँ. लिखने का पुराना कोइ खास अनुभव नहीं है. पर अब लिखना शुरू कर दिया है और सीखना चाहता हुँ. अब लिखता रहूँगा
जो भी लिखा है, कुछ जो मुझे पसंद है, वह पोषम पर पर है. कृपया पढ़ें और हौसला बढ़ाएं.