यूँ आसान है हिला देना मुंडी
स्वीकार कर लेना हर एक बात
जी लेना आधे अधूरे मन से
आधा अधूरा जीवन
यूँ आसान है सोच लेना
कि जिस तरह गुजरती रहीं ज़िंदगियाँ
गुजर जाएगी अपनी भी
पर इतनी आसानी पैदा कर देगी
कई-कई मुश्किलें
उन होंठों के आगे
जो चाहते हैं खुलना ना में
उन मुंडियों के आगे जो उपर नीचे नहीं
हिलना चाहती हैं दायें बायें
उन जिंदगियों के लिए जो यूँही नहीं
गुजर जाना चाहतीं
तुम निकल पाओ
यदि अपनी आसानियों से
थोड़ा थोड़ा
तो कई मुश्किलें हो जाएंगी आसान
थोड़ा थोड़ा…