जब कड़ी मारें पड़ीं, दिल हिल गया,
पर न कर चूँ भी, कभी पाया यहाँ,
मुक्ति की तब युक्ति से मिल खिल गया,
भाव, जिसका चाव है छाया यहाँ।
खेत में पड़ भाव की जड़ गड़ गयी,
धीर ने दुख-नीर से सींचा सदा,
सफलता की थी लता आशामयी,
झूलते थे फूल-भावी सम्पदा।
दीन का तो हीन ही यह वक्त है,
रंग करता भंग जो सुख-संग का,
भेद कर छेद पाता रक्त है,
राज के सुख-साज-सौरभ-अंग का।
काल की ही चाल से मुरझा गये
फूल, हूले शूल जो दुख मूल में,
एक ही फल, किन्तु हम बल पा गये,
प्राण है वह, त्राण सिन्धु अकूल में।
मिष्ट है, पर इष्ट उनका है नहीं
शिष्ट पर न अभीष्ट जिनका नेक है,
स्वाद का अपवाद कर भरते मही,
पर सरस वह नीति – रस का एक है।