‘Jail’, a poem by Vijay Rahi

मैं जानता था
पर कितना कम जानता था
कि जेल सिर्फ़ एक कोठरी का नाम है।

बचपन में गाँव के
हमारे जैसे बच्चों को
तिलक-छापे लगाए हुए
जो भी बुज़ुर्ग आदमी दिखता
हम अपना हाथ आगे कर देते
‘बाबा! देखियो मेरो हाथ!’

मेरे लिए हाथ की रेखाएँ पढ़ना
बिल्कुल ऐसे है
जैसे चम्पा के लिए काले अक्षर।

जब हस्तरेखा पढ़कर बताया गया
‘बेटा! सरकारी नौकरी तो लग जायेगो
पर साथ में जेल भी जायेगो…’

मैं डर गया था
डर के कारण चुप्पी साधे रहा कई दिनों तक
थाने की गाड़ी सपने में दिखती थी मुझे।

मैंने हर सम्भव कोशिश की
इस डर से निकलने की।
मैंने जेल जाने के तमाम कारण ढूँढे
और उनसे सात कोस बचकर चलता।

डर को मात देने के लिए
मन को बहलाया तमाम तरीक़ों से
मैं जो भी कर सकता था, मैंने किया।

आज बरसों बाद
जब सोचता हूँ इन सब के बारे में
मुझे मेरी अक़्लमंदी पर तरस आता है,
रूलाई आती है
और रूलाई के बाद हँसी भी।

तुम्हारे जाने के बाद मुझे ज्ञात हुआ
कि इस भीड़ भरी दुनिया में
अपने प्रिय से दूर रहकर
अकेले तिल-तिल कर मरना
क्या किसी जेल से कम है?

यह भी पढ़ें: किश्वर नाहीद की नज़्म ‘क़ैद में रक़्स’

Recommended Book:

विजय राही
विजय राही युवा कवि हैं। हिन्दी के साथ उर्दू और राजस्थानी में समानांतर लेखन। हंस, मधुमती, पाखी, तद्भव, वर्तमान साहित्य, कृति बहुमत, सदानीरा, अलख, कथेसर, विश्व गाथा, रेख़्ता, हिन्दवी, कविता कोश, पहली बार, इन्द्रधनुष, अथाई, उर्दू प्वाइंट, पोषम पा,दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, डेली न्यूज, राष्ट्रदूत आदि पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग और वेबसाइट्स पर कविताएँ - ग़ज़लें प्रकाशित। सम्मान- दैनिक भास्कर युवा प्रतिभा खोज प्रोत्साहन पुरस्कार-2018, क़लमकार द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार (कविता श्रेणी)-2019 संप्रति - राजकीय महाविद्यालय, कानोता, जयपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत