‘Marta Hua Aadmi’, a poem by Sanish

रोज़ मरता हूँ
महसूस करता हूँ,
जीत के बाद का दुःख
खुद को न पहचानने की पीड़ा
एक त्रासद भविष्य का भय
रो न पाने की विवशता!

कमबख्त पापुलिस्ट
दुनिया की पसंद से मुँह बनाते
हँसी के, खुशी के,
रहे न कहीं के!

समय से दफ्तर
समय से घर
‘म’ से मस्का
‘म’ से मर
यस सर, यस सर!

क्या जिया, क्या किया
सब गोल, सब ज़ीरो
बाबू हीरो!

कौड़ियों के मोल बांटते
विचार, मूल्य, वक़्त
ताकते ब्लाउज़, नाम, फायदा
बिक गए, बेच दिया
गाँव की पगडंडियों पर धूप में
कल्पित एक स्वप्न
बाबूजी की उम्मीदें
देश का ऋण
बिक गए, बेच दिया!

मर गया हूँ मैं
यह ‘खबर’ नहीं है।
महसूस करता हूँ!

यह भी पढ़ें: प्रांजल राय की कविता ‘औसत से थोड़ा अधिक आदमी’

Recommended Book:

सनीश
हिन्दी साहित्य में पीएचडी अंतिम चरण में। 'लव-नोट्स' नाम से फेसबुक पर कहानी श्रृंखला। कोल इंडिया लिमिटेड में उप-प्रबंधक। अभी बिलासपुर (छ. ग.) में।