यह कविता यहाँ सुनें:
प्रेम अगर दिखायी देता
तो वो किसी फूल की तरह दिखता
जिसमें होता मधु या बनता जिससे इत्र
किसी पंछी की तरह दिखता
जिसे सरहदों से कोई मतलब न हो
और वह उड़ता रहता
जहाँ-तहाँ पंख पसारे
प्रेम अगर सुनायी देता
तो किसी कोयल की कूक की तरह सुनायी देता
जिसे ढूँढते हुए
तुम्हारी गर्दन दुखने लगती
बाँसुरी से निकली ध्वनि की तरह होता प्रेम
जिसके लिए बाँस के पेड़ों ने
अपनी क़ुर्बानी दी होती
प्रेम की अगर कोई गंध होती
तो वो ठीक उसी तरह महकती
जिस तरह रात में
रातरानी, या फिर
पहाड़ों से आती मटमैली
गंध!
प्रेम का अगर स्वाद होता
तो वो ठीक उस निवाले की तरह होता
जो बचपन में तुम अपनी माँ के हाथों से खाया करते थे
एक मोटी रोटी और नमक जितना
ही स्वाद…
प्रेम की छुअन अगर होती
तो वो ऐसी होती
जैसे किसी घाव पर मरहम लगाते वक़्त
कोई उसे छूता है पहली दफ़ा
और मन में ही निकलती है
एक मीठी-सी आह!