Tag: Dalit Utthan
सिलिया
एक नेता ने अखबार में विज्ञापन दिया है कि वह एक शूद्र कन्या से विवाह करना चाहते हैं। सिलिया एक शूद्र कन्या है, उसके सब रिश्तेदार, सब पड़ोसी सिलिया की माँ को सिलिया की शादी उस नेता से करने के लिए कहते हैं। लेकिन सिलिया शादी नहीं करना चाहती.. सिलिया पानी पीना चाहती है.. कुँए से.. अपने दोस्तों के घरों पर.. जब जी चाहे..!