हाँसदा सौभेन्द्र शेखर

हाँसदा सौभेन्द्र शेखर
1 POSTS 0 COMMENTS
हाँसदा सौभेन्द्र शेखर का जन्म, लालन-पालन व शिक्षा झारखंड में हुई। उनकी प्रथम पुस्तक, द मिस्टीरियस एलमेन्ट ऑफ़ रूपी बास्के, को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2015, और म्यूज़ इंडिया-सतीश वर्मा यंग राइटर अवॉर्ड 2015 से पुरस्कृत किया गया; और द हिन्दू प्राईज़ 2014, क्रॉसवर्ड बुक अवॉर्ड 2014, व इन्टरनेशनल डबलिन लिटररी अवॉर्ड 2016 के लिये नामित किया गया। आदिवासी नहीं नाचेंगे (द आदिवासी विल नॉट डान्स) उनकी दूसरी पुस्तक है। वे पेशे से चिकित्सक हैं और झारखंड में कार्यरत हैं।
कॉपी नहीं, शेयर करें! ;)