1 POSTS
अपने शहर लखनऊ को अपनी साहित्यिक यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू माननेवाले अभिजीत किताबों से ज़्यादा और किसी से प्रेम नहीं करते। कविता को हर जगह देखते हैं और हर कहीं लिखते हैं। रंगमंच में एक अजीब-ओ-ग़रीब दिलचस्पी भी रखते हैं। इसके अलावा बचा-कुचा वक़्त आसमान देखने में गुज़रता है।