आर. के. नारायण

आर. के. नारायण
1 POSTS 0 COMMENTS
आर. के. नारायण (अक्टूबर 10, 1906 - मई 13, 2001) का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी अय्यर नारायणस्वामी था। नारायण अंग्रेज़ी साहित्य के भारतीय लेखकों में तीन सबसे महान् उपन्यासकारों में गिने जाते हैं। मुल्कराज आनंद तथा राजा राव के साथ उनका नाम भारतीय अंग्रेज़ी लेखन के आरम्भिक समय में 'बृहत्त्रयी' के रूप में प्रसिद्ध है। मुख्यतः उपन्यास तथा कहानी विधा को अपनाते हुए उन्होंने विभिन्न स्तरों तथा रूपों में मानवीय उत्थान-पतन की गाथा को अभिव्यक्त करते हुए अपने गम्भीर यथार्थवाद के माध्यम से रचनात्मक कीर्तिमान स्थापित किया है।
कॉपी नहीं, शेयर करें! ;)