बारिश की भारी बूँदों से
भयभीत झोपड़ी भीतर भागती है,
एक मात्र तिरपाल के छेदों को ढकना
उसकी आपातकालीन व्यवस्था है

महल झरोखों से मुख निकाल
आँखें मूँदकर
बूँद-बूँद चूसता है
यह उसका क्षणिक मौसमी-सुरापान है

एक माली है
जिसकी हथेलियों में
गिरते फलों की आवाज़ को थामने की प्रार्थनाएँ हैं
कुछ छिपे हुए छौने भी हैं, जिनकी
मिट्टी की उसी गीली आवाज़ की ओर बेतहाशा दौड़ है

अम्मा को डंगरों तक पहुँचने के लिए
आधी सूखी धोती को फिर से सिकुड़ते हुए लपेटना है,
बाबा को धान के फूटते मुलजों में भारी बोरियाँ दिखती हैं
नवयौवना की घमौरियों को पहली बरसात में नहाना है

वही पुरानी बारिश है, जो
हर बार नए तरीक़े से बरसती है
झोपड़ी की छत से टपकती धीमी-बूँदें
ईश्वर की भेजी चुम्बनों की गीली-स्मृतियाँ हैं।

Recommended Book:

मंजुला बिष्ट
बीए. बीएड. गृहणी, स्वतंत्र-लेखन कविता, कहानी व आलेख-लेखन में रुचि उदयपुर (राजस्थान) में निवास इनकी रचनाएँ हंस, अहा! जिंदगी, विश्वगाथा, पर्तों की पड़ताल, माही व स्वर्णवाणी पत्रिका, दैनिक-भास्कर, राजस्थान-पत्रिका, सुबह-सबेरे, प्रभात-ख़बर समाचार-पत्र व हस्ताक्षर, वेब-दुनिया वेब पत्रिका व हिंदीनामा पेज़, बिजूका ब्लॉग में भी रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं।