‘Lynching’, a poem by Anamika Anu

भीड़ से भिन्न था
तो क्या बुरा था
कबीर भी थे
अम्बेडकर भी थे
रवीन्द्रनाथ टैगोर भी थे
गाँधी की भीड़ कभी पैदा होती है क्या?

पत्ते खाकर
आदमी का रक्त बहा दिया
दोष सब्जियों का नहीं
सोच का है,
इस बात पर कि वह
खाता है वह सब
जो भीड़ नहीं खाती,
खा लेते कुछ भी
पर इंसान का ग्रास… आदमखोर!
इन प्रेतों का बढ़ता झुण्ड आपके
पास आएगा।
आज इस वजह से
कल उस वजह से
निशाना सिर्फ़ इंसान होंगे।

जो जन्म से मिला
कुछ भी नहीं तुम्हारा
फिर इन चीज़ों पर
इतना बवाल!
इतना उबाल!
और फिर ऐसा फ़साद?
आज अल्पसंख्यक सोच को कुचला है,
कल अल्पसंख्यक जाति, परसो धर्म,
फिर रंग, कद, काठी, लिंग वालों को,
फिर उन गाँव, शहर, देश के लोगों को जिनकी संख्या
भीड़ में कम होगी।
किसी एक समय में
किसी एक जगह पर
हर कोई उस भीड़ में होगा अल्पसंख्यक
और भीड़ के लपलपाते हाथ तलाशेंगे
सबका गला, सबकी रीढ़ और सबकी पसलियाँ।

पहले से ही वीभत्स है
बहुसंख्यकों का ख़ूनी इतिहास।
अल्पसंख्यकता सापेक्षिक है
याद रहा नहीं किसी को।
असभ्यों की भीड़ से एक को चुनकर
सभ्यों की जमात में खड़ा कर दो
और पूछो तुम्हारा स्टेटस क्या है?

यह भी पढ़ें:

प्रांजल राय की कविता ‘टूटता तिलिस्म
निर्मल गुप्त की कविता ‘कलिंग कहाँ कहाँ है’

Recommended Book:

अनामिका अनु
निवासी - केरल। शिक्षा - एम एस सी (वनस्पति विज्ञान, विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक), पी एच डी - लिमनोलाॅजी (इन्स्पायर फेलोशिप, DST)। प्रकाशन - हंस, कादंबिनी, समकालीन भारतीय साहित्य, नया ज्ञानोदय, वागार्थ, आजकल, मधुमती, कथादेश, पाखी,बया, परिकथा, दोआब, नवभारत टाइम्स, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, राजस्थान पत्रिका, जानकीपुल, शब्दांकन, हिंदीनामा, विश्वगाथा, कविकुंभ, केरल ज्योति, शोध सरोवर, संमग्रंथन, हिन्दगी, अनुनाद, फारवर्ड प्रेस, लिटरेचर प्वाइंट, साहित्य मंजरी, पोषम पा, साहित्य कुंज, दुनिया इन दिनों, चौथी दुनिया आदि पत्र पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन। ईमेल- anamikabiology248@gmail