तारिकाओं की अपनी कोई अलग दुनिया है क्या?

यह जो शाम का एक सितारा आकाश की खिड़की से गुपचुप तरीके से धरती पर किसी को निहारता है,

वो मैं हूँ क्या?

उफ़्फ़! तुम मुझे narcissist का कोई प्रतिरूप अगर कहोगे, तो मैं कहूंगी,

…ख़्याल बुरा नहीं है।

अंकिता वर्मा
अंकिता वर्मा हिमाचल के प्यारे शहर शिमला से हैं। तीन सालों से चंडीगढ़ में रहकर एक टेक्सटाइल फर्म में बतौर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव काम कर रही थीं, फिलहाल नौकरी छोड़ कर किताबें पढ़ रही हैं, लिख रही हैं और खुद को खोज रही हैं। अंकिता से [email protected] पर सम्पर्क किया जा सकता है!