2 POSTS
भारतीय लेखक और फ़िल्मकार विजय सिंह पेरिस में रहते हैं।
आपकी प्रकाशित पुस्तकों में ‘जया गंगा’ (1990), ‘ल नुइट पोइग नार्दे’ (1987), ‘व्हर्लपूल ऑफ़ शैडोज़’ (1992), ‘द रिवर गॉडेस’ (1994) आदि शामिल हैं। आपकी पुस्तकों के अनुवाद फ्रांसीसी तथा अन्य भाषाओं में भी हो चुके हैं।
साहित्यिक लेखन के लिए आपको प्रिक्स विला मेडिसिस हॉर्स लेस मुर्स तथा फ़िल्म पटकथा लेखन के लिए बोर्स लिओनार्दो डि विंसी पुरस्कार मिल चुके हैं।
रंग निर्देशक के रूप में आपने 1976 में ‘वेटिंग फॉर बैकेट बाइ गोदो’ नाटक का निर्देशन किया। इसके कुछ वर्षों बाद आपने ‘मैन एंड एलिफ़ैंट’ फ़िल्म का निर्देशन(1989) किया, जिसे सौ से ज़्यादा टीवी चैनलों पर दिखाया जा चुका है। पटकथा लेखक और फ़िल्म निर्माता के रूप में आपको ‘जया गंगा’ तथा ‘वन डॉलर करी’ फ़िल्मों के निर्देशन का श्रेय जाता है। ‘जया गंगा’ फ़िल्म पेरिस के सिनेमाघरों में लगातार 49 सप्ताह चली।