पास नहीं हो इसीलिए न!
कल्पना के सारे श्रेष्ठ रंग लगाकर
इतने सुन्दर दिख रहे हो आज!

विरह की छेनी से ठीक से
तराश-तराशकर
तमाम अनावश्यक
असुन्दरता
काट-छाँटकर
नाप-तौलकर
मिलन की अनन्य कला गढ़ देने-सा।

कोणार्क की बोलती
स्पन्दित उस शिलामूर्ति-सी
पहले नहीं देखी थी
विच्छेद की यह माधुर्यमय भव्यता।

मालूम जो नहीं था
अनन्त मिलन की यह
मुग्ध समाहित लगन
युग-युग बीतने पर भी
नहीं जाती
बीत नहीं जाती।

तेरे चले जाने से
मैं ज़रा भी व्यथित नहीं हूँ
चुन-चुनकर तेरी चाहत के एकान्त को
देख, देख न!
तेरे अनन्य प्रतिरूप
अपने लिए बनाए हैं मैंने।