“बच्चे कहाँ हैं?”

“मर गए हैं।”

“सब के सब?”

“हाँ, सबके सब… आपको आज उनके मुतअल्लिक़ पूछने का क्या ख़याल आ गया।”

“मैं उनका बाप हूँ।”

“आप ऐसा बाप ख़ुदा करे, कभी पैदा ही न हो।”

“तुम आज इतनी ख़फ़ा क्यों हो, मेरी समझ में नहीं आता। घड़ी में रत्ती, घड़ी में माशा हो जाती हो। दफ़्तर से थककर आया हूँ और तुमने ये चख़-चख़ शुरू कर दी है, बेहतर था कि मैं वहाँ दफ़्तर ही में पंखे के नीचे आराम करता।”

“पंखा यहाँ भी है… आप आराम तलब हैं, यहीं आराम फ़रमा सकते हैं।”

“तुम्हारा तंज़ कभी नहीं जाएगा… मेरा ख़याल है कि ये चीज़ तुम्हें जहेज़ में मिली थी।”

“मैं कहती हूँ कि आप मुझसे इस क़िस्म की ख़ुराफ़ात न बका कीजिए। आपके दीदों का तो पानी ही ढल गया है।”

“यहाँ तो सब कुछ ढल गया है। तुम्हारी वो जवानी कहाँ गई? मैं तो अब ऐसा महसूस करता हूँ जैसे सौ बरस का बुढ्ढा हूँ।”

“ये आपके आमाल का नतीजा है, मैंने तो ख़ुद को कभी उम्र-रसीदा महसूस नहीं किया।”

“मेरे आमाल इतने स्याह तो नहीं और फिर मैं तुम्हारा शौहर होते हुए, क्या इतना भी महसूस नहीं कर सकता कि तुम्हारा शबाब अब रूबा तनज़्ज़ुल है।”

“मुझसे ऐसी ज़बान में गुफ़्तुगू कीजिए जिसको मैं समझ सकूँ, ये रूबा तनज़्ज़ुल क्या हुआ?”

“छोड़ो इसे, आओ मुहब्बत-प्यार की बातें करें!”

“आपने अभी-अभी तो कहा था कि आपको ऐसा महसूस होता है जैसे सौ बरस के बुढ्ढे हैं।”

“भई दिल तो जवान है।”

“आपके दिल को मैं क्या कहूँ, आप इसे दिल कहते हैं, मुझसे कोई पूछे तो मैं यही कहूँगी कि पत्थर का एक टुकड़ा है जो इस शख़्स ने अपने पहलू में दबा रखा है और दावा ये करता है कि उसमें मुहब्बत भरी हुई है। आप मुहब्बत करना क्या जानें, मुहब्बत तो सिर्फ़ औरत ही कर सकती है।”

“आज तक कितनी औरतों ने मर्दों से मुहब्बत की है? ज़रा तारीख़ का मुताला करो, हमेशा मर्दों ही ने औरतों से मुहब्बत की और उसे निभाया… औरतें तो हमेशा बेवफ़ा रही हैं।”

“झूठ, इसका अव्वल झूठ, इसका आख़िर झूठ, बेवफाई तो हमेशा मर्दों ने की है।”

“और वो जो इंग्लिस्तान के बादशाह ने एक मामूली औरत के लिए तख़्त-ओ-ताज छोड़ दिया था? वो क्या झूठी और फ़र्ज़ी दास्तान है?”

“बस एक मिसाल पेश कर दी और मुझ पर रोब डाल दिया।”

“भई तारीख़ में ऐसी हज़ारों मिसालें मौजूद हैं, मर्द जब किसी औरत से इश्क़ करता है तो वो कभी पीछे नहीं हटता। कमबख़्त अपनी जान क़ुर्बान कर देगा मगर अपनी महबूबा को ज़रा-सी भी ईज़ा पहुँचने नहीं देगा। तुम नहीं जानती हो मर्द में, जबकि वो मुहब्बत में गिरफ़्तार हो कितनी ताक़त होती है।”

“सब जानती हूँ, आपसे तो कल अलमारी का जमा हुआ दरवाज़ा भी नहीं खुल सका। आख़िर मुझे ही ज़ोर लगाकर खोलना पड़ा।”

“देखो जानम, तुम ज़्यादती कर रही हो। तुम्हें मालूम है कि मेरे दाहिने बाज़ू में रेह का दर्द था। मैं उस दिन दफ़्तर भी नहीं गया था और सारा दिन और सारी रात पड़ा कराहता रहा था। तुमने मेरा कोई ख़याल न किया और अपनी सहेलियों के साथ सिनेमा देखने चली गईं।”

“आप तो बहाना कर रहे थे।”

“लाहौल वला… यानी मैं बहाना कर रहा था, दर्द के मारे मेरा बुरा हाल हो रहा है और तुम कहती हो कि मैं बहाना कर रहा था, लानत है ऐसी ज़िंदगी पर।”

“ये लानत मुझ पर भेजी गई है!”

“तुम्हारी अक़्ल पर तो पत्थर पड़ गए हैं, मैं अपनी ज़िंदगी का रोना रो रहा था।”

“आप तो हर वक़्त रोते ही रहते हैं।”

“तुम तो हँसती रहती हो, इसलिए कि तुम्हें किसी की परवाह ही नहीं, बच्चे जाएँ जहन्नम में, मेरा जनाज़ा निकल जाए, ये मकान जलकर राख हो जाए मगर तुम हँसती रहोगी। ऐसी बेदिल औरत मैंने आज तक अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखी।”

“कितनी औरतें देखी हैं आपने अब तक?”

“हज़ारों लाखों, सड़कों पर तो आजकल औरतें ही औरतें नज़र आती हैं।”

“झूठ न बोलिए, आपने कोई न कोई औरत ख़ासतौर पर देखी है?”

“ख़ासतौर पर से तुम्हारा मतलब क्या है?”

“मैं आपके राज़ खोलना नहीं चाहती, मैं अब चलती हूँ।”

“कहाँ?”

“एक सहेली के यहाँ, उससे अपना दुखड़ा बयान करूँगी, ख़ुद रोऊँगी उसको भी रुलाऊँगी… इस तरह कुछ जी हल्का हो जाएगा।”

“वो दुखड़ा जो तुम्हें अपनी सहेली से बयान करना है, मुझे ही बता दो। मैं तुम्हारे ग़म में शरीक होने का वादा करता हूँ।”

“आपके वादे? कभी ईफ़ा हुए हैं?”

“तुम बहुत ज़्यादती कर रही हो… मैंने आज तक तुमसे जो भी वादा किया, पूरा किया। अभी पिछले दिनों तुमने मुझसे कहा कि चाय का एक सेट ला दो, मैंने एक दोस्त से रुपये क़र्ज़ लेकर बहुत उम्दा सेट ख़रीदकर तुम्हें ला दिया।”

“बड़ा एहसान किया मुझ पर, वो तो दरअसल आप अपने दोस्तों के लिए लाए थे। उसमें से दो प्याले किसने तोड़े थे? ज़रा ये तो बताइए?”

“एक प्याला तुम्हारे बड़े लड़के ने तोड़ा, दूसरा तुम्हारी छोटी बच्ची ने।”

“सारा इल्ज़ाम आप हमेशा उन्हीं पर धरते हैं। अच्छा अब ये बहस बंद हो, मुझे नहा-धोकर कपड़े पहनना और जूड़ा करना है।”

“देखो मैंने आज तक कभी सख़्तगिरी नहीं की, मैं हमेशा तुम्हारे साथ नरमी से पेश आता रहा हूँ मगर आज मैं तुम्हें हुक्म देता हूँ कि बाहर नहीं जा सकतीं।”

“अजी वाह, बड़े आए मुझ पर हुक्म चलाने वाले… आप हैं कौन?”

“इतनी जल्दी भूल गई हो, मैं तुम्हारा ख़ाविंद हूँ।”

“मैं नहीं जानती ख़ाविंद क्या होता है, मैं अपनी मर्ज़ी की मालिक हूँ… मैं बाहर जाऊँगी और ज़रूर जाऊँगी, देखती हूँ मुझे कौन रोकता है?”

“तुम नहीं जाओगी, बस ये मेरा फ़ैसला है।”

“फ़ैसला अब अदालत ही करेगी।”

“अदालत का यहाँ क्या सवाल पैदा होता है? मेरी समझ में नहीं आता आज तुम कैसी ऊटपटाँग बातें कर रही हो, तुक की बात करो। जाओ, नहा लो ताकि तुम्हारा दिमाग़ किसी हद तक ठण्डा हो जाए।”

“आप के साथ रहकर मैं तो सर से पैर तक बर्फ़ हो चुकी हूँ।”

“कोई औरत अपने ख़ाविंद से ख़ुश नहीं होती, ख़्वाह वो बेचारा कितना ही शरीफ़ क्यों न हो। इसमें कीड़े डालना उसकी सरिश्त में दाख़िल है। मैंने तुम्हारी कई ख़ताएँ और ग़लतियाँ माफ़ की हैं।”

“मैंने ख़ुदा-ना-ख़्वास्ता कौन सी ख़ता की है?”

“पिछले बरस तुमने शलजम की शब देग़ बड़े ठाट से पकाने का इरादा किया, शाम को चूल्हे पर हंडिया रखकर तुम ऐसी सोयीं कि उठकर जब मैं बावर्चीख़ाने में गया तो देखा कि देगची में सारे शलजम कोयले बने हुए हैं। उनको निकालकर मैंने अँगीठी सुलगायी और चाय तैयार की, तुम सो रही थीं।”

“मैं ये बकवास सुनने के लिए तैयार नहीं।”

“इसलिए कि इसमें झूठ का एक ज़र्रा भी नहीं, मैं अक्सर सोचता हूँ कि औरत को सच और हक़ीक़त से क्यों चिड़ है? मैं अगर कह दूँ कि तुम्हारा बायाँ गाल तुम्हारे दाएँ के मुक़ाबले में किसी क़दर ज़्यादा मोटा है तो शायद तुम मुझे सारी उम्र न बख़्शो, मगर ये हक़ीक़त है, जिसे शायद तुम भी अच्छी तरह महसूस करती हो। देखो ये पेपरवेट वहीं रख दो, उठा के मेरे सर पर दे मारा तो थाना थनव्वल हो जाएगा।”

“मैंने पेपरवेट इसलिए उठाया था कि ये आपके चेहरे के ऐन मुताबिक़ है, इसके अंदर जो हवा के बुलबुले से हैं वो आपकी आँखें हैं, और ये जो लाल-सी चीज़ है वो आपकी नाक है जो हमेशा सुर्ख़ रहती है। मैंने जब आपको पहली मर्तबा देखा था तो मुझे ऐसा लगा था जैसे आपकी आँखों के नीचे जो गाय की आँखें हैं, एक कॉकरोच औंधे मुँह बैठा है।”

“तुम्हारा जी हल्का हो गया?”

“मेरा जी कभी हल्का नहीं होगा… मुझे आप जाने दीजिए, नहा-धोकर मैं शायद यहाँ से हमेशा के लिए चली जाऊँ।”

“जाने से पहले ये तो बता जाओ कि ये जाना किस बिना पर है?”

“मैं बताना नहीं चाहती, आप तो अव़्वल दर्जे के बेशर्म हैं।”

“भई तुम्हारी इस सारी गुफ़्तुगू का मतलब अभी तक मेरी समझ में नहीं आया, मालूम नहीं तुम्हें मुझसे क्या शिकायत एक दम पैदा हो गई है।”

“ज़रा अपने कोट की अंदरूनी जेब में हाथ डालिए।”

“मेरा कोट कहाँ है?”

“लाती हूँ, लाती हूँ।”

“मेरे कोट में क्या हो सकता है? विस्की की बोतल थी, वो तो मैंने बाहर ही ख़त्म करके फेंक दी थी लेकिन हो सकता है रह गई हो!”

“लीजिए आपका कोट ये रहा।”

“अब मैं क्या करूँ?”

“उसके अंदर की जेब में हाथ डालिए और उस लड़की की तस्वीर निकालिए जिससे आप आजकल इश्क़ लड़ा रहे हैं।”

“लाहौल-वला… तुमने मेरे औसान ख़ता कर दिए थे। ये तस्वीर मेरी जान, मेरी बहन की है जिसको तुमने अभी तक नहीं देखा, अफ़्रीक़ा में है। तुमने ये ख़त नहीं देखा, साथ ही तो था… ये लो।”

“हाय कितनी ख़ूबसूरत लड़की है, मेरे भाई जान के लिए बिल्कुल ठीक रहेगी।”

Book by Saadat Hasan Manto:

सआदत हसन मंटो
सआदत हसन मंटो (11 मई 1912 – 18 जनवरी 1955) उर्दू लेखक थे, जो अपनी लघु कथाओं, बू, खोल दो, ठंडा गोश्त और चर्चित टोबा टेकसिंह के लिए प्रसिद्ध हुए। कहानीकार होने के साथ-साथ वे फिल्म और रेडिया पटकथा लेखक और पत्रकार भी थे। अपने छोटे से जीवनकाल में उन्होंने बाइस लघु कथा संग्रह, एक उपन्यास, रेडियो नाटक के पांच संग्रह, रचनाओं के तीन संग्रह और व्यक्तिगत रेखाचित्र के दो संग्रह प्रकाशित किए।