‘Ghar’, a poem by Rohit Thakur
कहीं भी घर जोड़ लेंगे हम
बस ऊष्णता बची रहे
घर के कोने में
बची रहे धूप
चावल और आटा बचा रहे
ज़रूरत-भर के लिए
कुछ चिड़ियों का आना-जाना रहे
और
किसी गिलहरी का
तुम्हारे गाल पर कुछ गुलाबी रंग रहे
और
पृथ्वी कुछ हरी रहे
शाम को साथ बाज़ार जाते समय
मेरे जेब में बस कुछ पैसे।
यह भी पढ़ें: रोहित ठाकुर की कविता ‘एक जाता हुआ आदमी’