आँखों की अभिव्यक्ति
संसार की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति है,
आलिंगन संसार की सर्वोत्तम
चिकित्सा पद्धति है,
स्पर्श से बेहतरीन कोई
अनुवाद नहीं,
चुम्बन से उच्चतर कोई
अनुभूति नहीं।
प्रेम की अभिव्यक्ति
दो आत्माओं के चिकित्सकीय अनुभूतियों के
अनुवाद की पद्धति है,
और तुम कहते हो
प्रेम भाषा नहीं जानता।