तुम, जो आज से पूरे सौ वर्ष बाद
मेरी कविताएँ पढ़ोगे
तुम, मेरी धरती की नयी पौध के फूल
तुम, जिनके लिए मेरा तन-मन खाद बनेगा
तुम, जब मेरी इन रचनाओं को पढ़ोगे
तो तुम्हें कैसा लगेगा—
इसका मेरे मन में बड़ा कौतूहल है।

बचपन में तुम्हें हिटलर और गांधी की कहानियाँ सुनायी जाएँगी
उस एक व्यक्ति की
जिसने अपने देशवासियों को मोह की नींद सुलाकर
सारे संसार में आग लगा दी,
और जब लपटें उसके पास पहुँचीं
तो जिसने डरकर आत्महत्या कर ली
ताकि उनका मोह न टूटे;
और फिर उस व्यक्ति की
जिसने अपने देशवासियों को सोते से जगाकर
सारे संसार को शान्ति का रास्ता बताया
और जब संसार उसके चरणों पर झुक रहा था
तब जिसके देशवासी ने ही उसके प्राण ले लिए
कि कहीं सत्य की प्रतिष्ठा न हो जाए।

तुम्हें स्कूलों में पढ़ाया जाएगा
कि सौ वर्ष पहले
इंसानी ताक़तों के दो बड़े राज्य थे
जो दोनों शान्ति चाहते थे
और इसीलिए दोनों दिन-रात युद्ध की तैयारी में लगे रहते थे,
जो दोनों संसार को सुखी देखना चाहते थे
इसीलिए सारे संसार पर क़ब्ज़ा करने की सोचते थे;
और यह भी पढ़ाया जाएगा
कि एक और राज्य था
जो संसार-भर में शान्ति का मन्त्र फूँकता रहा
पर जिसे अपने ही घर में
भाई-भाई के बीच दीवार खड़ी करनी पड़ी,
जो हर पराधीन देश की मुक्ति में लगा रहता था
पर जिसके अपने ही अंग पराए बंधन में जकड़े रहे।

तुम्हें विश्वविद्यालयों में बताया जाएगा
कि इंसान का डर दूर करने के लिए
सौ साल पहले वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसे आविष्कार किए
जिनसे इंसान का डर और भी बढ़ गया,
और यह भी
कि उसने चाँद-सितारों में भी पहुँचने के सपने देखे
जबकि उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए थे।

और तभी किसी दिन
किसी प्राचीन काव्य-संग्रह में
तुम मेरी कविताएँ पढ़ोगे;
और उन्हें पढ़कर तुम्हें कैसा लगेगा
यह जानने का मेरे मन में बड़ा कौतूहल है।

तुम, जो आज से सौ साल बाद मेरी कविताएँ पढ़ोगे
तुम, क्या यह न जान सकोगे
कि सौ साल पहले
जिन्होंने तन्मयता से विभोर होकर
आत्मा के मुक्त-आरोहण के
या समवेत जीवन के जय के गीत गाए,
वे आँखें बन्द किए सपनों में डूबे थे
और मैं—जिसका स्वर सदा दर्द से गीला रहा,
जिसके भर्राए गले से कुछ चीख़ें ही निकल सकीं—
मैं, सारा बल लगाकर
आँखें खोले
यथार्थ को देख रहा था।

भारतभूषण अग्रवाल की कविता 'ये मुलाक़ातें'
भारतभूषण अग्रवाल
भारत भूषण अग्रवाल हिन्दी के प्रतिष्ठित साहित्यकार थे। इनके द्वारा रचित एक कविता–संग्रह 'उतना वह सूरज है' के लिये उन्हें सन् 1978 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।