बीच-बीच की
ये मुलाक़ातें
मेरी उम्र के पन्नों पर ऐसे ही सजी हैं—
जैसे बच्चे अपनी पोथी में
चमकीली पन्नी,
साँप की केंचुल
और फूल की पँखुरियाँ रखते हैं।

प्यार?
सच क्या वह ललक ही प्यार है?
तो फिर उसको क्या कहते हैं
जो अनजाने अँधेरे में
भीतरी तहों में पहुँच जाता है
और हरेक छिद्र को रस में भर देता है?

इस बार मिलोगी तो पूछूँगा!

Previous articleमृत्युबोध
Next articleमदारी का लोकतन्त्र
भारतभूषण अग्रवाल
भारत भूषण अग्रवाल हिन्दी के प्रतिष्ठित साहित्यकार थे। इनके द्वारा रचित एक कविता–संग्रह 'उतना वह सूरज है' के लिये उन्हें सन् 1978 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here