आपदा प्रबन्धन
कहीं किसी कोने में
जीवन यात्रा के भी
हो एक आपातकालीन खिड़की
आपदाओं के शिकार
कुछ टूटे/हारे रिश्ते
पहुँच नहीं पाते
अपने अन्तिम पड़ाव तक।
आवेदन
नहीं था कोई कॉलम
किसी भी आवेदन-पत्र में
जहाँ लिखी जा सकती थी
पृथ्वी
स्थायी पते की जगह
और आवेदक की जगह
मनुष्य
पूर्वाग्रह
जितनी सहजता
और निजता से
एक निरीह पक्षी जा बैठता है
एक अपरिचित पशु की पीठ पर
ओ मनुष्य,
क्या तुम दे सकते हो उसे
उतनी सहजता
उतनी निजता
परिचय के पूर्व
प्रेम से पूर्व
पूर्व किसी भी पूर्वाग्रह के?
अदरक
पहली झलक में
आप इन्हें देख सकते हैं
चिमनियों से निकले
मटमैले धुएँ की तरह
मगर इन्हें दिखाया जा रहा है
फ़ैक्ट्रियों से बहाए गए
रासायनिक कचरे की तरह
असुविधा यह है कि
इनका मैलापन और दुर्गन्ध
बाधा हैं लगातार देखने में
आप महसूस करते हैं इन्हें
अपने ‘महान राष्ट्र’ के
फेफड़ों में भरे टार की तरह
मगर इनमें भरी झुँझलाहट
आप नहीं देख पा रहे
सभ्यता की परत से नीचे पसरते
ये भारत के लोग
आपको देखना चाहिए इन्हें
अदरक की तरह
जिसे काटकर/कुचलकर
मात्र आँकड़े छुपाए/बदले जा रहे हैं लगातार
मगर कड़वाहट शेष है जड़ों में
शिराओं के अन्तिम सिरे तक।