जैसे शिल्पकार छाप छोड़ देते है बेजान दीवारों पर
जैसे पहली बारिश कर देती है नशे में पूरे जंगल को
जैसे साम्राज्यों की कहानी बयाँ कर देती है जीती और विलुप्त सभ्यताएँ
जैसे चेहरे पर दौड़ती लकीरें खोल देती है अंतर्कलह को
जैसे स्याह रात के बाद नयी सुबह भर देती है नयी उम्मीदें
ऐसे ही तुम्हारा प्रेम मुक्कमल करेगा मेरे अधूरे जीवन को

विनय लोहचब
मैं पीएचडी का छात्र हूँ, एसीएसआईआर-सीएसआईओ, चंडीगढ़ से। बाओमेडिकल इमेज प्रोसेसिंग मेरा विषय है। मेरी दो किताबें "एक बार तो मिलना था" व "भूल जाओगी क्या तुम भी मुझे" छप चुकी हैं। आप इन्हे आगे दिये गए लिंक से खरीद सकते है। https://www.amazon.in/dp/8194612284/ref=cm_sw_em_r_mt_dp_E1wqFb2PANG8D https://www.amazon.in/Bhool-Jaogi-Kya-Mujhe-Hindi-ebook/dp/B08RCMTLQB/ref=sr_1_1?crid=14RS6NB2MUJ8P&dchild=1&keywords=bhool+jaogi+kya+tum+bhi+mujhe&qid=1626109969&sprefix=bhool+jao%2Caps%2C319&sr=8-1