Hindi Haikus by Laxmi Shankar Bajpai

“आठों पहर
दौड़े बदहवास
महानगर।”

 

“जनतंत्र में
बचा तंत्र ही तंत्र
खो गए जन।”

 

“सबसे ख़ुश
वो जो नहीं जानता
ख़ुशियाँ क्या हैं।”

 

“परिचित हूँ
जीवन के अंत से
किंतु जिऊँगा।”

 

“उत्सव है यह
जीवन काटो नहीं
जीवन जियो।”

 

“सम्भावनाएँ
जैसे बीज में बंद
विशाल वृक्ष।”

 

“सब पराए
फिर भी है ये भ्रम
सब अपने।”

 

“सपना सही
जी तो लिए ही कुछ
ख़ुशी के पल।”

 

“की बग़ावत
नीव के पत्थरों ने
ढहे महल।”

 

“विजेता है वो
जिसने बाज़ी नहीं
दिल जीता है।”

 

“चुने भेड़ों ने
वोट के माध्यम से
स्वयं शिकारी।”

 

“क्या पा लिया था
ये तब जाना, जब
उसे खो दिया।”

 

यह भी पढ़ें: राधेश्याम के ‘जेठ पर हाइकु’

Recommended Book:

लक्ष्मीशंकर वाजपेयी
लक्ष्मीशंकर वाजपेयी (जन्म; 10 जनवरी 1955) एक कवि, ग़ज़लकार और संवाददाता हैं। ये एआईआर आकाशवाणी में उप महानिदेशक के रूप में कार्य कर चुके है।