‘Office’, a poem by Anubhav Bajpai
मैं देखता हूँ
ऑफ़िस के सहकर्मी पुरुषों को
देखता हूँ
उनकी आँखें
टिकी हैं
महिला सहकर्मियों के
स्तनों पर
कूल्हों पर
देखता हूँ
महिला सहकर्मियों को
पाता हूँ उनकी आँखें
टिकी हैं
कपड़ों
आकारों
शृंगारों पर
देखता हूँ
ऑफ़िस के सहकर्मियों को
सुनता हूँ
उनकी बातें
पाता हूँ
मज़ाक उड़ाते
थर्ड जेण्डर का
राजू और परविंदर का
मैं देखता हूँ
ऑफ़िस के सहकर्मियों को
सुनता हूँ
उनकी बातें
उजले तन को सराहते
काले तन को कोसते
मैं पाता हूँ ऑफ़िस में
ख़ुद को
अकेला
मूक
समर्थक
हँसता हूँ ख़ुद पर
रोता हूँ उन पर!
यह भी पढ़ें: असना बद्र की नज़्म ‘ऑफ़िस-ऑफ़िस’