‘Purane Makaan’, Hindi Kavita by Mukesh Prakash
पुराने मकानों के किवाड़ मत खोलो
सफ़ेद चादरों पे जमी धूल के नीचे
दफ़न, तुम्हारी यादें अभी
साँसें ले रही हैं…
हिज़्र की रातों के कोनो में तन्हा
सिसकियाँ सुनाई देंगी…
रोशनदान से रिसते जज़्बात
की रोशनी से आँखें चुंधिया जायेंगी
यादों की दीमक ताक पर रखी
ज़िन्दगी की पुरानी किताबों को खा गयी है
पुराने मकानों के किवाड़ मत खोलो!
यह भी पढ़ें:
नामवर सिंह की कविता ‘कभी जब याद आ जाते’
अमर दलपुरा की कविता ‘याद में कोई बात’
वीरेन डंगवाल की कविता ‘माँ की याद’