बचपन में दुपहरी थी

एक पेड़ था
एक चिड़िया थी
एक तालाब था
तीनों गाँव में थे
चिड़िया गाती थी
चिड़िया पेड़ में थी
पेड़ था तालाब में
तालाब दुपहरी में था
दुपहरी बचपन में थी
घर से तालाब का रास्ता भी
बचपन में था
धूप में चाँदी-सी चमकतीं
चिंगरा मछिलयाँ थीं
केकड़े थे
एक बड़ा पत्थर था
पत्थर थोड़ा पानी में था
दुपहरी में पत्थर था
मछली, केकड़े,
पत्थर, तालाब
बचपन में थे
बचपन पत्थर पर था
पानी में पाँव डाले
पेड़ की चिड़िया को
सुनता हुआ
पेड़ तो हरा था
हरे पेड़, चिड़िया, तालाब
मछली, केकड़े
गरमी की साँय-साँय दुपहरी
गाँव में थे
बचपन गाँव में था
फिर बस वहीं रह गया…

बरगद देखता है

बरगद देखता है एकटक
बादलों को
झूलती जटाएँ हटाकर
पत्तों की हज़ार-हज़ार आँखों से,
पूरा आकाश देखता है
अपलक अहर्निश
पूरी-पूरी पृथ्वी को

अकुलाकर
अपने प्राणों में
चिड़िया देखती है
घोंसले में चीख़ती भूख को

घास का हरा तिनका
यकायक
सुध-बुध खोकर
देखता है
पूरी देह से
हवा को

मैंने तुमको देखा
ऐसे देखा,
ऐसे देखा…

सिद्धार्थ बाजपेयी की अन्य कविताएँ

सिद्धार्थ बाजपेयी की किताब यहाँ ख़रीदें:

सिद्धार्थ बाजपेयी
हिंदी और अंग्रेजी की हर तरह की किताबों का शौकीन, एक किताब " पेपर बोट राइड" अंग्रेजी में प्रकाशित, कुछ कविताएं कादम्बिनी, वागर्थ, सदानीराऔर समकालीन भारतीय साहित्य में प्रकाशित. भारतीय स्टेट बैंक से उप महाप्रबंधक पद से सेवा निवृत्ति के पश्चात कुछ समय राष्ट्रीय बैंक प्रबंध संस्थान, पुणे में अध्यापन.सम्प्रति 'लोटस ईटर '.