इसे पढ़ो
इसे पढ़ने में कोई डर या ख़तरा नहीं है
यह तो एक सरकारी इश्तहार है
और आजकल सरकारी इश्तहार
दीवार पर चिपका कोई देवता या अवतार है
इसे पूजो!
इसमें कुछ संदेश हैं
सूचनाएँ हैं
कुछ आँकड़े हैं
योजनाएँ हैं
कुछ वायदे हैं
घोषणाएँ हैं
इस देववाणी को पढ़ो
और दूसरों को पढ़कर सुनाओ—
कि देश कितनी तरक़्क़ी कर रहा है
कि दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ रहा है
चीज़ों की क़ीमतें गिर रही हैं
और हमें विश्व बैंक से नया क़र्ज़ा मिल रहा है
इस क़र्ज़ से कई कारख़ाने लगाए जाएँगे
कारख़ानों से कई धंधे चलाए जाएँगे
उन धंधों से लाखों का लाभ होगा
उस लाभ से और कारख़ाने लगाए जाएँगे
उन कारख़ानों से और उद्योग चलाए जाएँगे
उस लाभ से और कारख़ाने लगाए जाएँगे
इस तरह लाभ-दर-लाभ के बाद
जो शुभ-लाभ होगा
उससे ग़रीबों के लिए घर बनाए जाएँगे
उन पर उन्हीं की शान के झण्डे लहराए जाएँगे
सभी ग़रीब एक आवाज़ से बोलें—
‘जय हिंद!’
ये हिंद साहब!
मगर इस देश का ग़रीब आदमी भी अजब तमाशा है
अपनी ही शान का इश्तहार पढ़ने से डरता है
और निरंतर निरक्षर होने का नाटक करता है
हाँ साहब, मैं ठीक कहता हूँ
अगर देश को ठीक दिशा में मोड़ना है तो
ग़रीब आदमी की इस नाटकीय मुद्रा को तोड़ना है
हमें उसे ज़बर्दस्ती इस दीवार के पास लाना है
और इस इश्तहार को पढ़वाना है।
आख़िर यह सरकारी इश्तहार है
और आजकल सरकारी इश्तहार
दीवार पर चिपका
कोई देवता या अवतार है।

कुमार विकल की कविता 'एक प्रेम कविता'

Recommended Book:

Previous articleइति नहीं होती
Next articleहोने की सुगन्ध
कुमार विकल
कुमार विकल (1935-1997) पंजाबी मूल के हिन्दी भाषा के एक जाने-माने कवि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here