मैं हूँ, रात का एक बजा है
ख़ाली रस्ता बोल रहा है

आज तो यूँ ख़ामोश है दुनिया
जैसे कुछ होने वाला है

कैसी अँधेरी रात है देखो
अपने आप से डर लगता है

आज तो शहर की रविश-रविश पर
पत्तों का मेला-सा लगा है

आओ घास पे सभा जमाएँ
मयख़ाना तो बन्द पड़ा है

फूल तो सारे झड़ गए लेकिन
तेरी याद का ज़ख़्म हरा है

तू ने जितना प्यार किया था
दुःख भी मुझे उतना ही दिया है

ये भी है एक तरह की मोहब्बत
मैं तुझसे, तू मुझसे जुदा है

ये तिरी मंज़िल, वो मिरा रस्ता
तेरा मेरा साथ ही क्या है

मैंने तो इक बात कही थी
क्या तू सचमुच रूठ गया है

ऐसा गाहक कौन है जिसने
सुख देकर दुःख मोल लिया है

तेरा रस्ता तकते-तकते
खेत गगन का सूख चला है

खिड़की खोल के देख तो बाहर
देर से कोई शख़्स खड़ा है

सारी बस्ती सो गई ‘नासिर’
तू अब तक क्यूँ जाग रहा है!

Previous articleये डायनें
Next articleऊट-पटाँग
नासिर काज़मी
नासिर काज़मी उर्दू के एक मशहूर शायर हैं इनका जन्म 8 दिसंबर 1925 को पंजाब में हुआ। बाद में यह पाकिस्तान जाकर बस गए। बंग-ए-नौ, पहली बारिश आदि इनके प्रमुख संग्रह हैं। इनकी मृत्यु 2 मार्च 1972 को हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here