Tag: Smell
हक़ दो
फूल को हक़ दो—वह हवा को प्यार करे
ओस, धूप, रंगों से जितना भर सके, भरे
सिहरे, काँपे, उभरे
और कभी किसी एक अँखुए की आहट पर
पंखुड़ी-पंखुड़ी...
पसीने की गन्ध
कुछ बातें देर तक गूँजती हैं
बिना पहाड़ और दीवार से टकराए
शोर में वे
चुपके-से अपनी जगह बना लेती हैं और
बच जाती हैं हमेशा के लिए
बहुत से...