वही फिर मुझे याद आने लगे हैं
जिन्हें भूलने में ज़माने लगे हैं

वो हैं पास और याद आने लगे हैं
मोहब्बत के होश अब ठिकाने लगे हैं

सुना है हमें वो भुलाने लगे हैं
तो क्या हम उन्हें याद आने लगे हैं

हटाए थे जो राह से दोस्तों की
वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं

ये कहना था उनसे मोहब्बत है मुझको
ये कहने में मुझको ज़माने लगे हैं

हवाएँ चलीं और न मौजें ही उट्ठीं
अब ऐसे भी तूफ़ान आने लगे हैं

क़यामत यक़ीनन क़रीब आ गई है
‘ख़ुमार’ अब तो मस्जिद में जाने लगे हैं!

ख़ुमार बाराबंकवी की ग़ज़ल 'इक पल में इक सदी का मज़ा हमसे पूछिए'

Recommended Book:

Previous articleकविताएँ: दिसम्बर 2020
Next articleआज मैं तुम्हारा हूँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here