चल मेरे साथ ही चल ऐ मेरी जान-ए-ग़ज़ल
इन समाजों के बनाए हुए बन्धन से निकल, चल!

हम वहाँ जाएँ जहाँ प्यार पे पहरे न लगें
दिल की दौलत पे जहाँ कोई लुटेरे न लगें
कब है बदला ये ज़माना, तू ज़माने को बदल, चल!

प्यार सच्चा हो तो राहें भी निकल आती हैं
बिजलियाँ अर्श से ख़ुद रास्ता दिखलाती हैं
तू भी बिजली की तरह ग़म के अन्धेरों से निकल, चल!

अपने मिलने पे जहाँ कोई भी उँगली न उठे
अपनी चाहत पे जहाँ कोई दुश्मन न हँसे
छेड़ दे प्यार से तू साज़-ए-मोहब्बत-ए-ग़ज़ल, चल!

पीछे मत देख, न शामिल हो गुनाहगारों में
सामने देख कि मंज़िल है तेरी तारों में
बात बनती है अगर दिल में इरादे हों अटल, चल!

Previous articleडिप्टी कलक्टरी
Next articleबावरा अहेरी
हसरत जयपुरी
हसरत जयपुरी हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here