अनुवाद: श्याम जयसिंघाणी

कल तक मेरा घर
एक चौराहे पर था
पर आज सवेरे
घर के बाहर
लठधर चौकीदार की जगह
बन्दूकधारी जवान तैनात था
और चौराहा गुम था।

रात भर में ही
ग़ैर-कानूनी सब्जीमण्डी को
हटाया गया था वहाँ से
इसलिए घोड़ागाड़ी स्टैंड की
ज़रूरत ही न रही।

कल तक
चौराहे के शोरगुल से
जीना दुश्वार था
अब सन्नाटा है
आज रात एक कविता लिखी जाएगी

कल की रात में
सब रास्ते मिटाकर
बगीचे बनाये गए हैं
आज भूगोल पर
केवल फूल ही फूल हैं
खुशबू हैं, कोयल है, गीत हैं
मोर है, मोरनी है
और नाच भी है।

आज मैं अपने घर को
निवास के बजाय महल कह सकता हूँ
मैं खुश हूँ कि मेरा निवास
आज महल बना है
मेरी घरवाली भी खुश है
इसलिए कि वह अब रानी कहलाएगी
सबसे अधिक
मेरी नन्ही बिटिया खुश है
क्योंकि अब हमारे घर में
स्कूल जाने का रास्ता
हम सब खो बैठे हैं।

Previous articleमौत का बीज
Next articleमौसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here