जब हुआ इरफ़ाँ तो ग़म आराम-ए-जाँ बनता गया
सोज़-ए-जानाँ दिल में सोज़-ए-दीगराँ बनता गया

रफ़्ता रफ़्ता मुंक़लिब होती गई रस्म-ए-चमन
धीरे धीरे नग़्मा-ए-दिल भी फ़ुग़ाँ बनता गया

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

मैं तो जब जानूँ कि भर दे साग़र-ए-हर-ख़ास-ओ-आम
यूँ तो जो आया वही पीर-ए-मुग़ाँ बनता गया

जिस तरफ़ भी चल पड़े हम आबला-पायान-ए-शौक़
ख़ार से गुल और गुल से गुलसिताँ बनता गया

शरह-ए-ग़म तो मुख़्तसर होती गई उसके हुज़ूर
लफ़्ज़ जो मुँह से न निकला, दास्ताँ बनता गया

दहर में ‘मजरूह’ कोई जावेदाँ मज़मूँ कहाँ
मैं जिसे छूता गया, वो जावेदाँ बनता गया!

नासिर काज़मी की ग़ज़ल 'दिल धड़कने का सबब याद आया'

Book by Majrooh Sultanpuri:

Previous articleप्रतिइतिहास और निर्णय
Next articleहम नहीं खाते, हमें बाज़ार खाता है
मजरूह सुल्तानपुरी
(1 अक्टूबर, 1919 - 24 मई, 2000)प्रसिद्ध कवि व गीतकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here