मैं आकाश में इतने ऊपर कभी नहीं उड़ा
कि स्त्री दिखायी ही न दे
इसलिए मैं उन लोगों के बारे में कुछ नहीं जानता
कि वे किस तरह सोचते हैं जो ईश्वर के साथ रहते हैं
वैसे मेरी आत्मा आकाश में बहुत ऊँचे तक उड़ी है
पर डोर हमेशा किसी स्त्री के हाथ में रही
और सब जानते हैं कि औरत ज़्यादा ढील नहीं देती

प्रेम करती हुई औरत के बाद भी अगर कोई दुनिया है
तो उस वक़्त वह मेरी नहीं है
उस इलाक़े में मैं साँस तक नहीं ले सकता
जिसमें औरतों की गंध वर्जित है
सचमुच मैं भाग जाता चंद्रमा से, फूल और कविता से
नहीं सोचता कभी कोई भी बात ज़ुल्म और ज़्यादती के बारे में
अगर नहीं होती प्रेम करने वाली औरतें इस पृथ्वी पर

स्त्री के साथ और उसके भीतर रहकर ही मैंने अपने को पहचाना है
उस अपने को जो हड्डियों और माँस के परे रहता है
और फिर भी शाकाहारी नहीं है
और जब वह मेरे लिए अंधड़ की तरह बिफरती है
तभी मुझे यक़ीन आता है कि मेरे भीतर जलती लौ बुझ नहीं सकती
क्योंकि औरत आग पर सिर्फ़ रोटियाँ ही नहीं सेंकती
ख़ुद आग की हिरनी की तरह चौकड़ी भी भरती है
औरत का आग से रिश्ता बेबात नहीं होता

मैं ज़हर में डूबकर आऊँ या पराजय में धँसकर
औरत की आँखें मुझे काँच के गिलास की तरह धोकर पारदर्शी बना देती हैं
और उसका गुनगुना स्पर्श गिलास को
नशे वाली चीज़ से भर देता है
उसकी बग़ल में लेटकर ही मैं भाप और फूलों के बारे में सोच पाता हूँ
और मुझे लगता है कि मृत्यु मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती
पारस पत्थर और कल्पवृक्ष के बारे में मैं कुछ नहीं जानता
मेरी आत्मा झाग के थपेड़ों में नहा नहीं रही है
मुझे औरत की अँगुलियों के बारे में पता है
ये अंगुलियाँ समुद्र की लहरों से निकलकर आती हैं
और एक थके-माँदे पस्त आदमी को
हरे-भरे गाते दरख़्त में बदल देती हैं
जिसे तुम त्वचा कहते हो वह नदी का वसंत है
चाँदनी में बहता हुआ इच्छाओं का झरना
उसे समय को परे धकेलकर
जगह को गहराइयों में ले जाना ख़ूब आता है

फिर भी सिर्फ़ एक औरत को समझने के लिए
हज़ार साल की ज़िन्दगी चाहिए मुझको
क्योंकि औरत सिर्फ़ भाप या वसंत ही नहीं है
एक सिम्फ़नी भी है समूचे ब्रह्माण्ड की
जिसका दूध, दूब पर दौड़ते हुए बच्चों में
ख़रगोश की तरह कुलाँचे भरता है
और एक कंदरा भी है किसी अज्ञात इलाक़े में
जिसमें उसकी शोकमग्न परछाई
दर्पण पर छायी गर्द को रगड़ती रहती है।

चन्द्रकान्त देवताले की कविता 'अन्तिम प्रेम'

Book by Chandrakant Devtale:

Previous articleदेह की मुण्डेर पर
Next articleसड़कों पर निकली किताबों की एक नदी
चन्द्रकान्त देवताले
साठोत्तरी हिंदी कविता के प्रमुख हस्ताक्षर देवताले जी उच्च शिक्षा में अध्यापन कार्य से संबद्ध रहे हैं। देवताले जी की प्रमुख कृतियाँ हैं- हड्डियों में छिपा ज्वर, दीवारों पर खून से, लकड़बग्घा हँस रहा है, रोशनी के मैदान की तरफ़, भूखंड तप रहा है, हर चीज़ आग में बताई गई थी, पत्थर की बैंच, इतनी पत्थर रोशनी, उजाड़ में संग्रहालय आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here